जैसे ओस कहानी - हाइकु कविता संग्रह


आप सभी के लिए प्रस्तुत है श्री सुरेश कुमार का हाइकु कविता संग्रह - जैसे ओस कहानी
हाइकु मूल रूप से जापानी कविता है। यह तीन पंक्तियों में लिखी जाती है । हिंदी हाइकु के लिए पहली पंक्ति में ५ अक्षर, दूसरी में ७ अक्षर और तीसरी पंक्ति में ५ अक्षर, इस प्रकार कुल १७ अक्षर होने चाहिए। हाइकु अनेक भाषाओं में लिखे जाते हैं लेकिन वर्णों या पदों की गिनती का क्रम अलग-अलग होता है। तीन पंक्तियों का नियम सभी में अपनाया जाता है। हाइकु मूलरूप से प्रकृति की कविता हॅ। एक अच्छे हाइकु में ऋतुसूचक शब्द आना चाहिए। हाइकु, प्रकृति तथा प्राणिमात्र के प्रति प्रेम का भाव मन में जगाता हॅ। हिन्दी में हाइकु लिखने की दिशा में बहुत तेजी आई है। लगभग सभी पत्र-पत्रिकाएँ हाइकु कविताएँ प्रकाशित कर रही हैं। आकाशवाणी द्वारा हाइकु कविताओं को कविगोष्ठियों के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। लगभग ३०० (तीन सौ) से अधिक हिन्दीहाइकु संकलन हिन्दी में प्रकाशित हो चुके हैं।


डाउनलोड लिंक:

0 comments: